लाडोवाल टोल प्लाजा किसानों ने पूरी तरह किया बंद, पल्लियां लगाकर केबिन बांधे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 30 जून। लाडोवाल टोल प्लाजा पर लगातार रेट बढ़ाने और वाहन चालकों से ठगी मारने के आरोप लगाकर इस टोल को बंद कराने के लिए भारतीय किसान मजदूर यूनियन की और से कई दिनों से धरना दिया जा रहा था। जिसके चलते रविवार को यूनियन की और से टोल प्लाजा के केबिनों पर पल्लियां बांधकर उसे पूर्ण तौर पर ही बंद कर दिया है। जबकि अब उक्त टोल नहीं चलेगा। इस दौरान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने कहा कि टोल पूरी तरह से बंद करने के बाद अब धरना समाप्त कर दिया गया है। NHAI के अधिकारी बातचीत करने के लिए आए थे लेकिन काफी समय हो गया था इसलिए उनसे आज बातचीत नहीं की गई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

टोल शुरु हुआ तो फिर से होगा प्रदर्शन
दिलबाग गिल ने कहा कि किसानों की गैर मौजूदगी में यह टोल प्लाजा शुरू किया जाता है तो बिना देरी किस फिर से इस टोल प्लाजा पर डेरा जमा लेंगे। आज बड़ी संख्या में किसान और टैक्सी यूनियन के नेता यहां पहुंचे हैं जिनका वह दिल से शुक्रिया करते हैं। टोल प्लाजा के बंद हो जाने से लोगों को करीब 16 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

टोल एग्रीमेंट नहीं दिखा रही सरकार व अधिकारी

दिलबाग सिंह ने कहा कि उन्होंने टोल अधिकारियों और एनएचएआई से कई बार कहा है कि इस टोल की समय सीमा बताएं लेकिन कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है। इसका सीधा कारण यह है कि इस टोल की समय अवधि समाप्त हो चुकी है। लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। आज टोल पर ताला लगाकर इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित