हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, सीएम नायब सैनी ने लॉन्च की एप, हर महीने महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर— हरियाणा सरकार ने आज 25 सितंबर 2025 को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLY) की शुरुआत की. पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के एप लॉन्च की. इसी के साथ योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चयनित होने के बाद 23 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये सीधे खाते में मिलेंगे. लाडो लक्ष्मी एप में महिलाओं को अपनी स्माइलिंग फेस फोटो के जरिए लाइवलीनेस का प्रूफ देना होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रिमोट के माध्यम से नई स्वास्थ्य सेवाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को पीएम मोदी पर आधारित एक शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो 23 साल या उससे अधिक उम्र की हों और कम से कम 15 साल से हरियाणा की निवासी हों. अगर महिला हरियाणा की नहीं है, लेकिन उसका पति यहां का नागरिक है और पिछले 15 साल से यहां रह रहा है, तो भी वह पात्र मानी जाएगी. पहले चरण में उन्हीं महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है. पहले चरण में हरियाणा की 20 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना के लिए शामिल किया गया है. करनाल के कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र महिलाओं का एप के माध्यम से पंजीकरण करवाया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. समारोह स्थल पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली लोकल फ़ॉर वोकल उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसका केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अवलोकन किया. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि “आज अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती है. आने आने वाले दिनों में और भी महापुरुषों की जयंती आएगी. ऐसे महापुरुषों द्वारा दिए गए विचारों पर हम काम भी करते हैं और उन्हें आगे भी बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की थी. आज इसकी शुरुआत की जा रही है. अगले 1 महीने इस योजना का पंजीकरण होगा तथा उसके अगले महीने की 1 तारीख से इस योजना का फायदा महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा.” मनोहर लाल ने कहा कि “यह एक विशेष योजना है इससे महिलाएं सशक्त होंगी. उनके पास पैसा होने से वह अपनी आवश्यक जरूरतें पूरी कर पाएंगी.” रोहतक में इनेलो की रैली पर उन्होंने कहा कि “रैली और जनसंपर्क करना हर पार्टी का लोकतांत्रिक अधिकार है, लोग जिधर प्रभावित होंगे उधर चलेंगे. लोगों को प्रभावित किए बिना रैली करने का कोई लाभ नहीं है.” बिहार में एसआईआर के सवाल पर उन्होंने कहा कि “विपक्ष के लोग तो इसे गलत कहेंगे ही, विपक्ष के लोगों का काम यही है.”
कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री गौरव गौतम ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा “लाडो लक्ष्मी योजना हमारे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल थी. हमारी सरकार जो कहती है. वो काम पूरा करती है. मुख्यमंत्री के द्वारा आज इसकी शुरुआत कर दी गई है और इसके जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र में पहुंचा हूं. पहले फेस में महिलाओं के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. दूसरे फेस में और भी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि “कांग्रेस मुद्दाहीन हो चुकी है. उनके पास किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए ना ही हरियाणा में कुछ है और ना ही केंद्र में कुछ है. वह सिर्फ आरोप लगाती है और भाग जाती है. यही उनकी फितरत है. उनके पास ना तो तथ्य हैं और ना ही कोई मुद्दा है. वह आपस में बंटी हुई है. आपस में ही उनकी सुलझ जाए. वही बहुत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो विकास कार्य कर रही है. वह उनको हजम नहीं हो रहे.

Leave a Comment