डेराबस्सी
स्थानीय गुलाबगढ़ बेहड़ा रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन गोदाम की छत से गिरकर 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुहैल पुत्र इसराज निवासी बड़ा कुंडा कलां, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो निर्माणाधीन गोदाम के पास किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक सुहैल के रिश्तेदार इमरान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलाबगढ़ बेहड़ा रोड पर स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा था, जहां पर सुहैल पिछले कई दिनों से मजदूरी का काम कर रहा था। वीरवार सुबह जब गोदाम की छत पर टीन की चादर चढ़ाने का काम किया जा रहा था तभी पैड़ से पैर फिसलने के कारण वह नीचे जमीन पर आ गिरा । जिसे तुरंत अस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सात बहनों का इकलौता भाई था। मृतक के मित्रों और रिश्तेदारों ने ठेकेदार पर सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक सुहैल की पुरानी तस्वीर