चंडीगढ़ में 24 घंटे दुकानें खोलने की जानकारी देने लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंच मार्किट सैक्टर 23

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रिपोर्टर लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 3 जुलाई : आज सैक्टर 23 की मार्किट चंडीगढ़ में लेबर डिपार्टमेंट की तरफ़ से एक प्रोग्राम रखा गया था जिसमें चंडीगढ़ में 24 घंटे दुकानें खोलने के लिए

रुल एण्ड रेजुलेशन के बारे में जानकारी दी गई  लेकिन मार्किट के प्रधान मनोज कुमार के साथ पूरी मार्किट के दुकानदारो ने तथा

22/23 के आप कौंसलर दमनप्रीत सिंह ने भी सभी के साथ मिलकर इस कानून का जमकर विरोध किया, उन्होने कहा कि हम सभी कसम खाते हैं कि हम पलास्टिक बैग का इस्तेमाल तो बिलकुल नहीं करेंगे

पर हम दुकानें रजिस्टर्ड जरूर करवाएंगे

लेकिन 24 घंटे दुकानें खोलने के हक में हम नहीं हैं हम सभी दुकानदार मिलकर इस कानून का विरोध करते हैं

क्योंकि इससे हमारी दूकान पर काम करने वाली लेबर का खर्चा 3 गुणा बढ़ जाएगा तथा खर्चा निकालना मुश्किल हो जाएगा

जिससे हमारा बिजनस ठप हो सकता है

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं