watch-tv

कुरुक्षेत्र : एसटीएफ ने एनकाउंटर कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फरार शूटर किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर कारोबारी से 50 लाख रंगदारी मांगी थी, 3 बदमाश पहले ही पकड़े गए

कुरुक्षेत्र, 6 अगस्त। यहां अंबाला पुलिस की एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। ढांड रोड पर भाखड़ा नहर के पास एसटीएफ ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। इस दौरान 28 साल के बदमाश अमित उर्फ मित्ता की टांग में गोली लगी।
जानकारी के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि जिला कैथल के कौल इलाके का रहने वाला अमित मित्ता लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर है। पुलिस टीम से मुठभेड़ के दौरान उसकी टांग में गोली लगी। घायल बदमाश को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में एहतियातन थाना केयूके पुलिस की एक टीम उसकी निगरानी के लिए तैनात की गई।
पुलिस के मुताबिक पिछले महीने सैक्टर-तीन में रहने वाले वीजा एजेंट वैभव शर्मा से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने वालों बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने वैभव शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच एसटीएफ अंबाला कर रही थी। मामले की जांच करते हुए एसटीएफ ने करनाल के तीन आरोपी तो पकड़ लिए थे। आरोपी राकेश को कारोबारी वैभव से रंगदारी की पांच लाख रुपये की किस्त लेते हुए एसटीएफ ने दबोच लिया था जबकि बाकी दो राहुल राणा और हरजीत को उसकी निशानदेही पर काबू किया था।
जबकि इस मामले में फरार शूटर अमित के पीछे पुलिस लगी थी। सोमवार रात को एसटीएफ टीम ने अमित को भाखड़ा नहर के पास घेर लिया। उसी दौरान आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली मारकर टीम ने उसे काबू कर लिया।
———-

Leave a Comment