रिटायर्ड डीसी के स्कूल में पढ़ते बच्चे, टक्कर मारने वाली कार पुलिस ने जब्त की
कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई। यहां सुंदरपुर के सार्थक स्कूल के मूक-बधिर बच्चों और स्कूली स्टाफ समेत नौ लोग जख्मी हो गए। जो सुबह ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कोडा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने कार को जब्त कर लियया। ड्राइवर अशोक कुमार ने बताया कि वह ऑटो में 8 मूक-बधिर बच्चे और स्कूल स्टाफ को नए बस स्टैंड से लेकर सुंदरपुर के सार्थक मूक-बधिर स्कूल में छोड़ने जा रहा था। ये स्कूल रिटायर्ड डीसी सुमेधा कटारिया का है। जैसे ही लघु सचिवालय रोड पर आकाशवाणी केंद्र के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो डिवाइडर से टकराया गया।
वहीं, एक्सीडेंट होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला कर एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी।घायलों में स्कूली बच्चों हर्ष (10), जसमीत (11), आयुष (9), विरेंदर (10) के अलावा प्रिंसिपल संतोष पाहुजा, स्टाफ टीचर नीलम, रिंपी, रीना और ड्राइवर अशोक कुमार शामिल हैं। इनमें ड्राइवर अशोक कुमार की हालात ज्यादा खराब है। सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
——-