कुरुक्षेत्र : चलती कार में लगी आग, दंपति बचे बाल-बाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कार के एसी-वंट से निकला धुंआ, बोनट खोलते ही भड़की आग

कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त। यहां देर रात चलती एक कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। गुरुग्राम से आए पति-पत्नी कार में सवार थे, हालांकि उन्होंने झटपट कार बाहर निकलकर जान बचा ली।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उमरी रोड पर हुआ, जहां फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। बीती रात करीब 11 बजे गुरुग्राम से आए अनुज कादियान पत्नी के साथ कार में सैक्टर-8 के पास उमरी रोड पर घूम रहे थे। उसी दौरान उनकी कार एसी-वंट से अचानक धुआं निकलने लगा। उन्होंने तुरंत अपनी कार साइड में रोक ली और बाहर आ गए। उन्होंने जैसे ही चैक करने के लिए कार का बोनट खोला तो इंजन में अचानक आग भड़क गई। इस दौरान आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए।

अनुज कादियान ने बताया कि वे अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए अपने रिश्तेदार के घर आए थे। रात को कार में उमरी रोड पर घूमने निकले थे। फायर टीम को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

———–

 

 

 

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी