किसानों ने अधिकारी हाथ पकड़ हाईवे तक खींचा, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर हंगामा किया
कुरुक्षेत्र, 17 जुलाई। यहां खाद की किल्लत से भड़के किसानों ने कृषि अधिकारी को बंधक बना लिया। पहले कृषि अधिकारी को दफ्तर में ही घेर कर प्रदर्शन किया। फिर हाथ पकड़ कर हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे तक खींच लाए। यहां बीच सड़क में उन्हें खड़ा करके हंगामा किया।
किसानों का आरोप था कि वे खाद ना मिलने से परेशान हैं और अधिकारी उन्हें सही जानकारी तक नहीं दे रहे हैं। कहां खाद आएगी, कहां उतरेगी, कितनी खाद मंगाई, कोई जवाब नहीं दिया जा रहा। किसानों ने इस दौरान नेशनल हाईवे पर जाम भी लगाया, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, वे हाईवे से नहीं हटेंगे।
किसान नेता प्रिंस वड़ैच के मुताबिक कई दिन से किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है। साथ ही आरोप लगाया कि कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार लगातार किसानों को मिसगाइड कर रहे हैं। कभी कहते हैं कि रैक लगा हुआ है तो कभी कहते हैं कि 11 बजे रैक खत्म हो गया। फिर जलबेहड़ा का नाम लिस्ट में डाल दिया। वहां किसानों ने पड़ताल की तो वहां भी कोई रैक नहीं लगा था। किसानों ने इस संबंध में अधिकारियों चेताया भी था कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।
———-