कुंभकर्णी नींद से जगा निगम प्रशासन, दुर्गापुरी इलाके की सीवरेज प्रणाली को कराया चालू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 नवंबर। हैबोवाल के दुर्गापुरी इलाके में सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर आने के कारण लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जिसके चलते यूटर्न टाइम अखबार की और से इस मामले को प्रमुख्ता से उठाया गया ता। जिसके बाद हरकत में आए नगर निगम की और से इलाके की सीवरेज प्रणाली को साफ करने का कार्य शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार खबर प्रकाशित होने के बाद विधायक मदल लाल बग्गा की और से निगम अफसरों को मौके पर भेजा। जिसके बाद तीन दिन की मशक्कत के बाद सीवरेज प्रणाली को चालू किया गया है। जिसके बाद स्थानीय निवासीयों ने चेन की सांस ली। इस संदर्भ मे नरिंदर मककड़ ने कहा की विधायक बग्गा के बेटे एडवोकेट गौरव बग्गा के निर्देशों पर अमल करते हुए इलाका निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका एक मात्र लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि पिछले 20 दिनों से इलाका निवासी गंदगी के चलते दयनीय जीवन जीने को मजबूर थे।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह