पंजाब/यूटर्न/18 दिसंंबर: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बनाया है। इसको लेकर राज्यसभा और लोकसभा में बुधवार (18 दिसंबर) को भारी हंगामा देखने को मिला। इसके बाद राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि अमित शाह के भाषण को हमने अच्छे से सुना है। कांग्रेस ने आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। कांग्रेस ने आंबेडकर को हराने की कोशिश की। कांग्रेस ने देश के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस आज उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है।
कुमारी सैलजा का निशाना
वहीं कांग्रेस सांसद और दलित नेता कुमारी सैलजा ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने देखा कि गृह मंत्री ने बाबा साहेब के ऊपर किस तरह की टिप्पणी की है। हमारा संविधान हमारे देश का ग्रंथ है और अगर संविधान हमारा ग्रंथ है तो बाबा साहेब हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं, यह बाबा साहेब का भी अपमान है, देश का अपमान है, देश के लोगों का अपमान है और हमारे संविधान का अपमान है।
कांग्रेस ने वीडियो शेयर किया
मुखय विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अमित शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया है। इस वीडियो में गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि ,अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर…. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सैलजा ने कहा, अमित शाह जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। अमित शाह का यह कहना कि अंबेडकर का नाम बार-बार लेने से अच्छा होता भगवान का नाम लेते। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रति असमानजनक है। बाबा साहेब ने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो हर नागरिक को समानता और न्याय का अधिकार देता है। उनका नाम और उनके विचार देश की आत्मा का हिस्सा हैं। ऐसे बयान यह दिखाते हैं कि कुछ लोगों को उनके योगदान की अहमियत समझ नहीं आती। हम दृढ़ता से मांग करते हैं कि अमित शाह जी अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगें। बाबा साहेब का सनमान देश की जनता का सनमान है।
————–
अमित शाह के बयान पर कुमारी सैलजा का निशाना, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर हमारे लिए..
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं