हरियाना /यूटर्न/22 सितंबर: चुनाव नेताओं से क्या कुछ करवा देता है कि लोग भी अब हैरत में है,असल में 10 साल सत्ता संभालने के समय में कुमारी सैलजा की भाजपा को याद नही आई,लेकिन दलित कार्ड खेलकर कांग्रेस के प्रति भावनाए आहत करने के प्रयास में बीजेपी ने कुमारी सैलजा को भाजपा जवाईन करने की आफर दे डाली। हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूर हो चुकी सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस हाईकमान और पूर्व मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां सैलजा के मुद्दे पर चुप हैं, वहीं बीजेपी ने शनिवार को इसे चुनावी मुद्दा बना लिया। केंद्र के एक मंत्री ने सैलजा को बीजेपी में आने का न्योता दिया तो दूसरे ने हुड्डा पिता-पुत्र को इस मुद्दे पर घेर लिया। पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व उपमुखयमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई ने भी सैलजा का पक्ष लेते हुए उन्हें भावी मुखयमंत्री करार दिया। कांग्रेस के ही कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जातिगत व निजी टिप्पणियां किए जाने के बाद से कुमारी सैलजा हरियाणा के चुनाव प्रचार से बाहर हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से सैलजा सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रही हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान तथा हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुप हैं। वहीं बीजेपी ने कुमारी सैलजा के अपमान को चुनावी मुद्दा बना लिया है।
मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा
हरियाणा के पूर्व मुखयमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव के बीच कुमारी शैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान किया है। इस विवाद में पूर्व मुखयमंत्री भजन लाल का परिवार भी कूद गया है।
कांग्रेस नेता ने सैलजा को बताया भावी मुखयमंत्री
पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व उपमुखयमंत्री चंद्रमोहन ने सैलजा के साथ हुए घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि वह पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश की भावी मुखयमंत्री हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है। वहीं भजनलाल के दूसरे बेटे और बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने हिसार में कहा कि कुमारी सैलजा कांग्रेस की समानित नेता हैं, मगर पार्टी में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा। सैलजा की अनदेखी का खामियाजा हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
—————
बीजेपी के ऑफर पर कुमारी सैलजा की चुप्पी ने गरमाई हरियाणा की सियासत, आखिर मन में क्या?
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं