नई दिल्ली में एमआईसीई कांफ्रेंस में मिला लुधियाना के उद्योगपति को यह सम्मान
लुधियाना, 3 अगस्त। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह कुलार को एसोसिएशन एक्सिलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया। लुधियाना के उद्यमी कुलार को नई दिल्ली में आयोजित सातवीं मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एक्सहिबिशन्स में यह मिला।
उद्योगों के सामूहिक विकास के लिए उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए उनको यह सम्मान दिया गया। यह पुरस्कार करुण कुमार, सहायक निदेशक एमएसएमई टेस्टिंग सेंटर, नई दिल्ली ने दिया। उल्लेखनीय है कि फीको ने इस साल एक अप्रैल से जुलाई अंत तक चार अंतर्राष्ट्रीय डेलीगेशन का नेतृत्व किया, जिसमें 200 से अधिक उद्यमियों ने कई प्रमुख शो में भाग लिया। जिनमें चाइना साइकिल शो, चाइना प्लास, कैंटन फेयर और यूरोबाइक शामिल हैं। राजीव चावला चेयरमैन आई. एमएसएमई, ओंकार सिंह पाहवा चेयरमैन एवन साइकिल्स लिमिटेड, केके. सेठ चेयरमैन फीको, पंकज मुंजाल चेयरमैन व एसके. राय वाइस चेयरमैन हीरो साइकिल्स लिमिटेड, गुरविंदर सिंह सचदेवा प्रधान लुधियाना पाइप एंड सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन, मनजिंदर सिंह सचदेवा प्रधान ब्राडो, नरिंदर भमरा प्रधान फास्टनर्स मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इंडिया,
दलबीर सिंह धीमान चेयरमैन यूसीपीएम, सुखदयाल सिंह बसंत चेयरमैन रामगढ़िया फाउंडेशन, तरलोचन सिंह मठारू प्रधान लुधियाना मशीन टूल्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रघबीर सिंह सोहल प्रधान प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, अशप्रीत सिंह साहनी, सीआईआई के कौंसिल मेंबर, सतनाम सिंह मक्कड़ प्रधान ढंडारी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन, डॉ. बलदीप सिंह सीएमडी दीप अस्पताल, हरसिमरजीत सिंह लक्की प्रधान यूसीपीएमए, राकेश गुप्ता वरिष्ठ उप प्रधान लुधियाना साइकिल सप्लायर्स एसोसिएशन व रणजोध सिंह प्रधान रामगढ़िया शिक्षा परिषद ने कुलार को बधाई दी।
————