watch-tv

छत गांव में घर की छत पर चाइना डोर के साथ गिरा पतंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

घर के मालिक तथा बच्चों ने की प्रशासन से जांच की मांग

 

जीरकपुर 24 Jan : पूरे राज्य में सरकार द्वारा चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है बावजूद इसके चाइना डोर का प्रयोग निरंतर जारी है। जगह-जगह से खबरें आ रही है कि चाइना डोर बहुत लोगों की जान भी ले चुकी है फिर भी इसका प्रयोग रुक नहीं रहा इसके पीछे क्या कारण हो सकता है यह तो चाइना डोर बेचने वाले अथवा प्रयोग करने वाले ही बता सकते हैं।
चाइना डोर का एक मामला नजदीकी गांव छत में सामने आया है जिसमें जसवीर सिंह नामक व्यक्ति के घर की छत पर एक पतंग आकर गिरा जिसके साथ चाइना डोर बंधी हुई थी। जसबीर सिंह ने बताया कि छत के ऊपर उसके दो बच्चे हरप्रीत कौर (12) तथा गुरजोत सिंह (5) खेल रहे थे। उसे समय जब चाइना डोर वाला पतंग उनकी छत पर गिरा तो जसवीर सिंह भी अपने बच्चों के साथ छत पर ही मौजूद था। इसके बाद उन्होंने डोर को इकट्ठा करके उसे पतंग और डोर के साथ वीडियो बनाई जो के क्षेत्र में वायरल हो रही है। जसबीर सिंह ने कहा कि यह एक बाद जांच का विषय है के पाबंदी के बावजूद भी चाइना डोर की खरीदो फरोखट तथा प्रयोग हो रहा है। उन्होंने बताया के बीते कल छतबीड़ चिड़ियाघर वाली सड़क पर उनके द्वारा चाइना डोर देखी गई थी। उन्होंने कहा कि इस संबंधी वह एसडीएम डेरा बस्सी को भी शिकायत दर्ज करवरकर जांच की मांग करेंगे।

कोट्स ::::

चाइना डोर पर सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। जिसके लिए हम लगातार छापेमारी भी कर रहे हैं। कई बार बहुत दूर-दूर से पतंग उड़ कर आ सकते हैं लेकिन फिर भी अगर क्षेत्र में ऐसी घटना हुई है तो हम इसकी जांच करेंगे और चाइना डोर के बेचने तथा प्रयोग को रोकने के लिए और भी छापेमारी की जाएगी।

जसकवल सिंह सेखों, एसएचओ थाना जीरकपुर।

Leave a Comment