मंडी गोबिंदगढ़ में स्टेट जीएसटी विभाग द्वारा बोग्स बिलिंग खिलाफ तीन फर्मों पर रेड करने का मामला
लुधियाना 2 जनवरी। मंडी गोबिंदगढ़ में करीब एक महीना पहले तीन फर्मों पर स्टेट जीएसटी विभाग की और से रेड की गई थी। यह रेड श्री कृष्णा स्टील री रोलिंग मिल, आरती स्टील रोलिंग मिल और प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज गोदाम पर हुई थी। चर्चा है कि उक्त फर्मों द्वारा करीब 200 करोड़ की बोग्स बिलिंग की गई है। इस मामले में विभाग की और से बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग की और से इस बोग्स बिलिंग मामले में थाना मंडी गोबिंदगढ़ में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। हालांकि इस मामले में किंगपिन कहे जाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। किंगपिन की पहचान राज कुमार वशिष्ट के रुप में हुई है। विभाग द्वारा उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। चर्चा है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं इस मामले में चार आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पंजाब जीएसटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एंड प्रवेशन यूनिट (सीपू) के डायरेक्टर जसकरण सिंह बराड़ की अगुवाई में स्टेट जीएसटी विभाग फतेहगढ़ साहिब की एईटीसी जीतपाल कौर द्वारा यह रेड की गई थी।
तीनों फर्म मालिकों को जारी किए नोटिस
इस बोग्स बिलिंग मामले में जीएसटी विभाग की और से श्री कृष्णा स्टील री रोलिंग मिल, आरती स्टील रोलिंग मिल और प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज गोदाम को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में तीनों फर्मों के मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। लेकिन अभी तक उनका पक्ष नहीं रखा गया। अगर आने वाले दिनों में फर्मों की और से अपना पक्ष न रखा गया तो विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवासियों के आईडी प्रूफ पर खोल रखी थी फर्में
उक्त ठगों द्वारा प्रवासी लोगों के आईडी प्रूफ पर ही फर्में खोल रखी थी। जब टीम द्वारा जांच की गई तो इसका खुलासा हुआ।
इन फर्मों से कई सो करोड़ की बिलिंग हुई। जब जीएसटी विभाग ने रेड की तो पता चला कि फर्मों का जो एड्रेस दिया है, वहां फर्में है ही नहीं थी। जबकि उसकी जगह बंद दुकानें थी। जब दुकान मालिक को पूछा गया तो उसने बताया कि उसने दुकानें किराए पर दी ही नहीं। चर्चा है कि मामले में काफी राजनीतिक दबाव भी रहा। लेकिन फिर भी अफसरों द्वारा अपना फर्ज पूरा करते हुए कार्रवाई कर गई है।
कई फर्में रडार पर
चर्चा है कि उक्त फर्जी फर्मों द्वारा लुधियाना व मंडी गोबिंदगढ़ की नामी फर्में को भी बिलिंग की गई है। अब वह फर्में भी विभाग की रडार पर है। मामले की जांच में पता चल पाएगा कि आखिर फर्मों की बोग्स बिलिंग में कोई मिलीभगत तो नहीं थी। लेकिन चर्चा है कि इस ठगी का खुलासा होने के चलते उक्त फर्म मालिक भी काफी टेंशन में है।
एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
स्टेट जीएसटी विभाग फतेहगढ़ साहिब की एईटीसी जीतपाल कौर ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में शामिल अभी बाकियों की तलाश पुलिस कर रही है। फर्मों को अपना पक्ष रखने को नोटिस जारी हो चुके हैं।