पंजाब में खनन विभाग के नाम पर फर्जी वेबसाइट चला परमिट किए जा रहे जारी, किंगपिन अरेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 3 मार्च। पंजाब में खनन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर सरकारी खजाने को 50 लाख का नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। स्टेट साइबर क्राइम डिवीजन ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

हाईकोर्ट में किया था फर्जी वेबसाइट का खुलासा
पंजाब में अवैध खनन के मामले की सुनवाई पिछले काफी समय से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही थी। इस दौरान खनन विभाग ने 22 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया था कि विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। लेकिन कुछ लोगों ने विभाग की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बना ली है। वहां से अवैध तरीके से खनन परमिट जारी किए जा रहे हैं। सुनवाई के बाद स्टेट साइबर सेल में इसको लेकर केस दर्ज किया गया। जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया है।

कारोबारी के साथ मिलकर बनाए थे क्यू आर कोड
स्टेट साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की तो खुलासा हुआ कि यह पूरी प्लानिंग से काम किया गया। ऐसा कर राज्य के राजस्व को चालीस से 50 लाख का नुकसान पहुंचाया गया है। जांच में सामने आया कि एक खनन कारोबारी से मिलीभुगत कर सुरक्षा जांच को दरकिनार करने के लिए क्यू आर कोड और बारकोड का उपयोग करके दो हजार से अधिक रसीदें बनाई गई थी। वेबसाइट का बैकअप जुटाने में एजेंसी जुटी हुई है।

Leave a Comment