लुधियाना व भारत में टारगेट कीलिंग का पर्दाफाश
लूडो गेम से करते थे चैट, टारगेट को ढक्कन व अन्य नाम ले करते थे बात
लुधियाना 20 मई। भारत में लगातार शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अब एक नया मामला गुजरात से सामने आया है। जहां पर भाजपा और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक मदरसे टीचर और उसके नेपाल बैठे आका शहनाज को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बरामद मोबाइल से पुलिस को कई सुराग मिले हैं। आरोपी की पहचान सूरत से मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबू-बकर तीमोल के रुप में हुई है। आरोपी को 11 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 15 दिन पहले गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच ने भाजपा और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सूरत से एक मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबू-बकर तीमोल को पकड़ा था। आरोपी के निशाने पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा, तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह, हिंदू सनातन संघ के चेयरमैन उपदेश राणा और सुदर्शन टीवी के चीफ एडिटर सुरेश चव्हाणके थे। वहीं लुधियाना के हिंदू नेता अमित अरोड़ा का दावा है कि उसका नाम भी आरोपी की हिट लिस्ट में था। सूरत क्राइम ब्रांच मुताबिक उन्हें मोहम्मद सोहेल की देश विरोधी गतिविधि की खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर टीम लगातार नजर रख रही थी। उसे सूरत के चौक बाजार इलाके से हिरासत में लिया गया था और उसके मोबाइल की जांच की गई थी।
उपदेश राणा की हत्या के लिए एक करोड़ मिली सुपारी
सूरत पुलिस अनुसार आरोपी मोहम्मद सोहेल मदरसे का टीचर भी है। वो पिछले दो साल से पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल के शहनाज के साथ व्हाटसएप के जरिए संपर्क में था। व्हाटसएप चैट में वे भारत में नबी की गुस्ताखी में दखल दिए जाने और ऐसे लोगों को सीधा करने की बात कर रहे हैं। उपदेश राणा की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए सुपारी की भी चैट में चर्चा हुई है। वहीं आरोपी लूडो गेम के जरिए चैट करते थे। जिसमें वह टारगेट का नाम ढक्कन व अन्य अलग अलग नामों से बुलाते थे।
आतंकियों द्वारा मुहैया कराया गया था सिम कार्ड
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा था कि आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रचते हुए पाया गया। आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के उसके आकाओं द्वारा लाओस में एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया गया था। पुलिस मुताबिक आरोपी पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, लाओस जैसे विभिन्न देशों के कोड वाले व्हाटसएप नंबर के संपर्क में था।
बिहार के बेरोजगार युवाओं को बनाते थे टारगेट
पुलिस द्वारा नेपाल से अबू बकर के आका शहनाज को गिरफ्तार किया गया है। शहनाज से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को आरोपी निशाना बनाते थे। वह युवाओं को पाक बैठे आकाओं से संपर्क कराते थे। जांच में पता चला है कि 200 युवा पाकिस्तान के आकाओं के संपर्क में थे। जिन्हें वह बहाने के साथ ट्रेंड कर रहे थे।