कमरे में हफ्ते भर बंद रहकर बोली, नवरात्रि में बात नहीं करती, मास्क पहन घर से खिसकी
हरियाणा, 6 अप्रैल। यहां पानीपत में नैतिक-पतन की एक गंभीर मिसाल सामने आई है। शादी के महज 24 दिन बाद ही दुल्हन ससुराल से फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक पहले उसने नवरात्र का व्रत खोला, ससुराल वालों को खाना खिलाया और फिर मास्क लगाकर बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई। जब घर में दुल्हन नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। घटना समालखा कस्बे के एक गांव की है। ससुराल वालों को कहना है कि बहू के इस कदम से वो भी हैरान हैं। वह किसी भी तरह से परेशान नहीं लग रही है। उधर, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
उसके पति ने बताया कि वह । उसकी शादी इसी 12 मार्च को पानीपत की ही युवती से हुई थी। 5 अप्रैल को उसकी 23 वर्षीय पत्नी बिना कुछ बताए घर से निकल गई। परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जब उन्होंने उसके घर पर पूछताछ की तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस के मुताबिक युवती की तलाश जारी है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे तलाश किया जा रहा है। उसके मायके वालों से भी बातचीत की गई है।
————–