हरियाणा में दो अगस्त से शुरू होगा खेल महाकुंभ, दो चरण में होगा संपन्न

हरियाणा में दो अगस्त से शुरू होगा खेल महाकुंभ, दो चरण में होगा संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंचकूला से शुरुआत, 15 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

चंडीगढ़, 31 जुलाई। हरियाणा में दो अगस्त से खेल महाकुंभ शुरु हो गया। सूबे के खेल मंत्री गौरव गौतम ने वीरवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ दो चरण में होगा, जो कि दो अगस्त से शुरू होगा। सभी जिलों की भागीदारी होगी। इसके पहले चरण की शुरुआत पंचकूला से होगी। पंचकूला में एथलेटिक्स, बैटमिंटन, बॉस्केटवॉल और हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे। खेल महाकुंभ की शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में दो अगस्त से शुरू होगा खेल महाकुंभ, दो चरण में होगा संपन्नहरियाणा में दो अगस्त से शुरू होगा खेल महाकुंभ, दो चरण में होगा संपन्नऔर विशिष्ट अतिथियों के तौर पर हरियाणा के विभिन्न खेलों के वरिष्ठ खिलाड़ी होंगे। दोनों चरण में 15 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।

वहीं, खेल महाकुंभ का दूसरा चरण अगस्त के आखिर तक होगा। कलेक्टर रेट पर मंत्री गौतम ने कहा कि समय-समय पर सरकार लोगों की भलाई में कई कदम उठाती हैं। वहीं बीएमबी मामले में पंजाब सरकार के द्वारा हरियाणा सरकार पर 115 करोड़ रुपये के बकाये पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

——–

Leave a Comment