खन्ना के शहीद अग्निवीर अजय का मुद्दा लोकसभा में उठाने पर परिवार ने कहा-राहुल गांधी को थैंक्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शहीद के आहत पिता बोले, कतई झूठ बोल रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तो मेरे बेटे के मामले में

खन्ना 2 जुलाई। इलाके के रामगढ़ सरदारा गांव के शहीद अग्निवीर अजय का मुद्दा लोकसभा में उठाया गया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र ने अग्निवीर के परिवार को एक पैसा नहीं दिया। इसके जवाब में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रूपए दिए गए। इस पूरे मुद्दे पर अग्निवीर का परिवार भी कैमरे सामने आया और रक्षामंत्री के दावे को कोरा झूठ करार दिया।

राहुल का आभार जताया बहन ने : शहीद अग्निवीर अजय 6 बहनों का इकलौते भाई थे। उनकी बहन बख्शो देवी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके भाई की शहादत की मुद्दा लोकसभा में गूंजा है। राहुल गांधी का इसके लिए आभार जताते हैं। वह भावुक होकर बोलीं कि उनके भाई को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। देश में अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। वहीं, शहीद के पिता चरणजीत ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें एक करोड़ रुपए दिए गए। बेटी को नौकरी का भरोसा दिलाया गया। आर्मी की तरफ से 48 लाख रुपए दिए गए हैं। केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर  रहे हैं।

———–

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी