watch-tv

खन्ना के शहीद अग्निवीर अजय का मुद्दा लोकसभा में उठाने पर परिवार ने कहा-राहुल गांधी को थैंक्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शहीद के आहत पिता बोले, कतई झूठ बोल रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तो मेरे बेटे के मामले में

खन्ना 2 जुलाई। इलाके के रामगढ़ सरदारा गांव के शहीद अग्निवीर अजय का मुद्दा लोकसभा में उठाया गया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र ने अग्निवीर के परिवार को एक पैसा नहीं दिया। इसके जवाब में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रूपए दिए गए। इस पूरे मुद्दे पर अग्निवीर का परिवार भी कैमरे सामने आया और रक्षामंत्री के दावे को कोरा झूठ करार दिया।

राहुल का आभार जताया बहन ने : शहीद अग्निवीर अजय 6 बहनों का इकलौते भाई थे। उनकी बहन बख्शो देवी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके भाई की शहादत की मुद्दा लोकसभा में गूंजा है। राहुल गांधी का इसके लिए आभार जताते हैं। वह भावुक होकर बोलीं कि उनके भाई को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। देश में अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। वहीं, शहीद के पिता चरणजीत ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें एक करोड़ रुपए दिए गए। बेटी को नौकरी का भरोसा दिलाया गया। आर्मी की तरफ से 48 लाख रुपए दिए गए हैं। केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर  रहे हैं।

———–

Leave a Comment