खन्ना : पांच हजार रुपये उधर नहीं दिए तो महिला ने बुजुर्ग पड़ोसन को पेट में किरच घोंप मार डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला ने बताई कत्ल की यही वजह, पड़ोसी होकर भी नहीं किया रहम

खन्ना 3 अक्टूबर। यहां शिबूमल चौक इलाके में रहने वाली 65 साल की कमलेश रानी का तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला शान अब्बास को कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

थाना सिटी की पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला बुजुर्ग कमलेश रानी के घर से करीब दो सौ मीटर दूर पर रहती है। पूछताछ में पुलिस को उसने अभी इतना ही बताया कि थोड़ी जान-पहचान होने के कारण आरोपी महिला ने कमलेश रानी से कुछ दिन पहले पांच हजार रुपये की मांग की थी। आरोपी के मुताबिक कमलेश रानी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था। इसी वजह से उसने बुजुर्ग महिला को मार डाला।

आरोपी महिला के मुताबिक वह बुधवार देर शाम करीब सात बजे कमलेश रानी के घर गई। वहां फिर उसने करीब दो ढाई घंटे बातचीत की। जब कमलेश ने पैसे नहीं दिए तो उसने अपने पास रखी किरच निकाल कमलेश रानी के पेट में घोंप दी। उसने इस तेजधार हथियार से कई वार किए। जिससे खून से लथपथ महिला वहीं जमीन पर गिर गई। हत्या कर आरोपी महिला करीब साढ़े दस बजे घर से बाहर निकली। रात करीब 11 बजे जब कमलेश रानी के दोनों बेटे घर पहुंचे तो मां को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। उनकी सांसें भी नहीं चल रही थी, उन्होंने तुरन्त पुलिस को फोन किया।

सीसीटीवी बना मददगार :

सूत्रों के मनुताबिक आरोपी महिला को पुलिस ने कुछ ही देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वारदात के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें दिखाई पड़ा कि एक नकाबपोश महिला बुधवार देर शाम साढ़े सात बजे कमलेश रानी के घर दाखिल होती है। करीब 2 घंटे के बाद साढ़े नौ बजे बाहर जाती है। इसके दो घंटे बाद कमलेश के दोनों बेटे जब घर आते हैं तो हत्या के बारे में पता चलता है। बताते हैं कि मरने वाली महिला के दोनों बेटे फास्ट फूड का काम करते हैं। जो देर शाम काम पर जाने के बाद देर रात लौटते हैं। इसी बीच आरोपी महिला ने वारदात को अंजाम दिया।

————

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव