चैक कराने के बहाने अस्पताल कर्मी से मदद मांगी थी महिला ने कार चलाने के लिए
खन्ना 22 दिसंबर। यहां मॉडल टाउन एरिया में एनआरआई का शव कार में छोड़कर उसकी आरोपी पत्नी और उसके साथी फरार हो गए। जो क्लिनिक पर जांच कराने गए थे। इसके बाद वहां से घर तक छोड़ने के लिए युवक से मदद मांगी और बीच में छोड़कर भाग गए। यह घटना खेड़ी नौध सिंह थाने की हद में हुई। वहां की पुलिस जांच कर रही है।
इस मामले में कुलविंदर सिंह निवासी भड़ी ने बताया कि उनके क्लिनिक पर तीन लोग आए। जिन्होंने कहा कि उनका साथी बीमार है, जांच करानी है। जब उसने गाड़ी में ही व्यक्ति को चैक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। वे सभी लोग दो कारों में आए थे।
इसके बाद उन लोगों ने कहा कि उनमें से एक व्यक्ति को ही कार चलानी आती है। महिला रोते हुए कुलविंदर से कहने लगी कि उसकी मदद की जाए और मॉडल टाउन तक छोड़ दिया जाए। वह मदद करने के मकसद से कार चलाकर मॉडल टाऊन तक ले आया। रास्ते में महिला उसे बता रही थी कि वे यूएसए से आए हैं। रास्ते में अचानक उसका पति गिर गया और मौत हो गई।
कुलविंदर के मुताबिक मॉडल टाउन पहुंचकर उस महिला ने बोला कि आप कार में रुको वह घर वालों को लेकर आती है। इसके बाद पौने घंटे तक महिला नहीं आई तो उसे शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि मृतक खन्ना के नरोत्तम नगर के रहने वाले एनआरआई नरेश सिंह मान थे। जो अमेरिका में रहते थे और कुछ दिनों पहले ही खन्ना आए थे।
———–