खन्ना बैंक डकैती मामला; वारदात से पहले बदमाशों ने पेट्रोल पंप से डलवाया पेट्रोल, डकैती कर खेतों से हुए फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 12 जून। खन्ना के गांव बगली कलां में पंजाब एंड सिंध बैंक में डकैती के मामले में बदमाशों को अभी पुलिस पकड़ नहीं सकी है। लेकिन पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। बीजा से समराला रोड पर एक पेट्रोल पंप पर वारदात से पहले मोटरसाइकिल की टंकी फुल करवाई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए दो युवक ही गए थे। उनके साथ तीसरा नहीं था। उस समय भी इन्होंने मुंह ढके हुए थे। अब इस बात को लेकर जांच जारी है कि तीसरा युवक पंप पर क्यों नहीं गया। इसे लेकर जांच जारी है। जिस तरीके से मोटरसाइकिल पर तीन आरोपी गांवों के रास्ते से बैंक में आते हैं और फिर करीब 15 लाख कैश लूटकर फरार हो जाते है। जाते समय खेतों से बने रास्तों से आगे निकलते है। इन्हीं सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रात भर खन्ना पुलिस की टीमों ने कई जगह रेड भी की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।