watch-tv

ट्रम्प के शपथग्रहण में खालिस्तानी आतंकी पन्नू के वीडियो ने छेड़ी चर्चाएं 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 22 Jan : बुधवार को अंतराष्ट्रीय मिडिया द्वारा खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का चीफ गुरपतवंत पन्नू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के खुलासे ने पूरे विश्व को हैरान करते हुए चर्चाओं को छेड़ दिया है ।

मीडिया सुर्ख़ियों अनुसार पन्नू के समारोह के वीडियो सामने आए हैं। मिडिया रिपोर्ट अनुसार खालिस्तान के नाम पर चिल्ला-चिल्लाकर धमकाने वाला पन्नू इस वीडियो में बचते हुए नजर आता है। इसके 2 वीडियो सामने आए हैं। एक में वह शपथग्रहण समारोह में आम दर्शकों की तरह कैपिटल हिल में घूमता हुआ दिख रहा है। इस दौरान उसका साथी वीडियो बना रहा है। इस दौरान उसके कोट पर खालिस्तान का सिंबल भी लगा दिखता है। दूसरे वीडियो में वह उस मंच के नजदीक नजर आता है, जिसमें ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ खड़े हैं। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में आए लोग USA-USA के नारे लगा रहे हैं।

 

इसी बीच पन्नू पल भर के लिए नजर आता है और भारी शोर के बीच 2 बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चुप कर जाता है। पन्नू का दावा है कि उसे शपथग्रहण के लिए ट्रम्प गुट ने इनवाइट किया था। हालांकि, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने शपथग्रहण प्रोग्राम का टिकट खरीदा था।

 

पन्नू की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि वह इस समारोह में आया जरूर था लेकिन वह खुद को ज्यादा हाइलाइट होने से बचाना चाहता था। इसके अलावा उसके साथ कोई दूसरा खालिस्तान समर्थक भी नजर नहीं आया, जो खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहा हो।

Leave a Comment