खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने ली सांसद पद की शपथ, 10 शर्तों के साथ मिली पैरोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

पंजाब/यूटर्न/5 जुलाई: पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने आज दिल्ली में संसद में शपथ ग्रहण कर ली है। आज वह विधिवत रूप से संसद के स्थाई सदस्य बन गए हैं। अमृतपाल को आज सुबह ही डिब्रूगढ़ जेल से एयरबेस ले जाया गया और यहां से विशेष एयरक्राफट से दिल्ली लाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमृतपाल को संसद भवन लेकर जाया गया, जहां पर स्पीकर ओम बिरला के कमरे में अमृत पाल ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की।
अमृतपाल को 4 दिन की पैरोल मिली हुई है और इसके चलते 10 कड़ी शर्तें भी पैरोल में शामिल की गई हैं, जिसका अमृतपाल को पालन करना होगा। पैरोल की शर्तों के बीच अमृतपाल को उसके परिवार से मुलाकात की इजाजत दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था का जिंमा अमृतसर रूरल पुलिस को दिया गया है। बेशक अमृतपाल के माता-पिता और चाचा दिल्ली में हैं, जहां पर किसी अज्ञात स्थान पर सेफ हाउस में उनकी मुलाकात करवाई जाएगी। फिलहाल अमृतपाल की पत्नी असम में ही ठहरी हुई है। अमृतपाल को एक साल 2 महीने और 12 दिन के बाद बाहर लाया गया है।
इसी बीच अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं उनसे (अमृतपाल सिंह) से 8 जून को उनके (लोकसभा) चुनाव जीतने के बाद जेल में मिला था। लोग उनसे प्यार करते हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें जेल से रिहा किया जाए। अमृतपाल सिंह संसद भवन पहुंच चुके हैं। वहीं दिल्ली पुलिस उनके परिवार के पास पहुंची है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह गुरुद्वारा रकाबगंज में रुके हुए हैं। करीब छह लोगों को अमृतपाल सिंह से मुलाकात के लिए ले जाया जाएगा। अमृतपाल सिंह की पैरोल आदेश में कुछ शर्तों का उल्लेख किया गया है। 4 दिन की पैरोल की अवधि में डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल से नई दिल्ली तक जाने और वापस आने में लगने वाला समय शामिल होगा।
——————