खालिस्तानी पन्नू की पीएम मोदी-एनएसए डोभाल को धमकी, करीबी गोसल छूटा जेल से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 26 सितंबर। खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) का मुखिया और भारत में घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलता नजर आया है। सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में पन्नू ने दावा किया कि उसके करीबी आतंकी इंदरजीत सिंह गोसल को भारत सरकार ने झूठे हथियारों के केस में फंसाया था, अब छूट गया है। पन्नू ने दावा करते हुए कहा कि गुरु रामदास जी की मदद से गोसल जेल से बाहर आ गया। पन्नू ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल को सीधा धमकाते हुए कहा कि डोभाल व मोदी सरकार, अगर तुम अमेरिका, कनाडा या किसी यूरोपीय देश में आए तो तुम्हें गिरफ्तार करवाया जाएगा या फिर दूसरे देश को सौंप दिया जाएगा। सम्मन तैयार हैं और मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं। इसी बीच गोसल ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि वह बाहर इसलिए है ताकि पन्नू के साथ मिलकर खालिस्तान रेफरेंडम आयोजित कर सके। वीडियो में वह “दिल्ली बनेगा खालिस्तान” के नारे लगाता भी दिख रहा है।

बीते दिनों हथियारों के साथ पकड़ा गया था

हाल ही में गोसल को कनाडा की पुलिस ने हथियार रखने के कई आरोपों में ओटावा से गिरफ्तार किया था। यह पिछले एक साल में उसकी दूसरी गिरफ्तारी थी। नवंबर 2024 में भी उसे ग्रेटर टोरंटो एरिया (GTA) के एक हिंदू मंदिर में हिंसा और श्रद्धालुओं पर हमले के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उसे शर्तों पर रिहा कर दिया गया था।