watch-tv

कनाडा में पंजाबी रेडियो संपादक के घर पर हमला, गैराज में तोड़फोड़ की, खालिस्तानी बदमाशों पर लगे आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 21 जनवरी। कनाडा में पंजाबी रेडियो स्टेशन चलाने वाले पत्रकार जोगिंदर बासी के घर पर सोमवार को खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके गैराज में तोड़फोड़ की। जोगिंदर ने खुद हमले की जानकारी दी। उन्होंने बताया- ‘मेरे घर पर भारतीय समय के मुताबिक सोमवार 20 जनवरी को हमला हुआ। शुक्र है कि मैं और मेरा परिवार इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित है। ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी बदमाशों ने किया है। मैंने इस संबंध में कनाडा की टोरंटो पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मैं आज भारत लौट रहा हूं।’ जोगिंदर बासी को पहले भी खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जब भी पंजाब आते हैं तो उन्हें यहां पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा दी जाती है। हर वक्त उनके साथ सुरक्षा घेरा चलता है।

पहले मैसेज से मिली थी धमकी

कनाडा के टोरंटो में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय बासी शो के संपादक जोगिंदर बासी को पंजाब में कई लोग सुनते हैं। वह अपने पॉडकास्ट और हास्य शैली के लिए चर्चा में रहते हैं। करीब 3 महीने पहले दुबई के नंबर से एक युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी थी। बासी को मैसेज किया गया था कि तुम्हारा अंत निकट है। अपने देवताओं का ध्यान करो। अंत में बासी को भारतीय जासूस लिखा। जोगिंदर बासी की टीम ने कनाडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Leave a Comment