30 सितम्बर- पंजाब में जालंधर के हल्का नकोदर की कोर्ट ने खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। सोमवार को उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सब-डिवीजनल जुडीशियल मजिस्ट्रेट सिमरनजीत कौर की अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने तर्क देते हुए कोर्ट से करीब 10 दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद केवल 2 ही दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। अब नकोदर पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। हरजीत सिंह इससे पहले किसी अन्य मामले में बठिंडा जेल में बंद थे। बचाव पक्ष की अर्जी पर उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी हरप्रीत सिंह भी पहले से ही बठिंडा जेल में बंद है। वहीं, अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में नजरबंद हैं। पुलिस के अनुसार, 20 मार्च 2023 को हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह का हवाला देकर कुछ लोग पिस्तौल की नोक पर एक घर में घुस गए और डराकर वहां रहने लगे। इस घटना को लेकर थाना मेहतपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 449, 342, 506, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत केस चल रहा है। पुलिस अब हरजीत सिंह से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
खालिस्तान समर्थक MP अमृतपाल के चाचा रिमांड पर:हथियार दिखा कर घर में घुसने का मामला

Vishal Kumar
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं