हरियाणा में खाकी का खौफ खत्म ! करनाल में युवक का पीट-पीटकर कर दिया कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
मृतक युवक का शव

मौसी के घर आए 21 साल के रोहित पर झगड़े की रंजिश में हथियारबंद लोगों ने किया हमला

करनाल,,  29 अगस्त। वाकई लगता है कि हरियाणा में लोगों के अंदर खाकी-वर्दी का खौफ खत्म हो चुका है। जिले के तरावड़ी के गांव सौंकड़ा में झगड़ा होने पर हथियारबंद लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक मरने वाला महज 21 साल का युवक सीतामाई गांव का रोहित था। वह वह अपनी मौसी के घर आया हुआ था, यहां किसी युवक ने उसे फोन करके बुलाया। उसी दौरान गांव के कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया। हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर घायल रोहित को करनाल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई प्रिंस ने पुलिस को बताया कि उसके भाई रोहित की कहासुनी गांव के ही इमरान नामक युवक से हो गई थी। इमरान और उसके साथी नशे में थे और आते ही रोहित पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान वहां पहुंचे प्रिंस ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। रोहित की शादी एक साल ही हुई थी।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए