
चंडीगढ़ की एसएसपी ने तीन पुलिस मुलाजिम करप्शन के मामले में किए सस्पेंड
इंडस्ट्रियल थाने में पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला, पहले भी अवैध शराब केस में यहीं दो मुलाजिम हुए थे लाइन हाजिर
चंडीगढ़, 30 अगस्त। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की हिदायत बाद नए डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने करप्शन को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ नीति अपनाई है। दोनों ही दोटूक नसीहत दे चुके हैं कि रिश्वतखोरी, खासकर नशा तस्करी के मामले में कतई बर्दाश्त नहीं होगी। लिहाजा चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें हेड कॉन्स्टेबल सुरेश, हेड कॉन्स्टेबल मुखराम और प्रदीप कुमार शामिल हैं। यह कार्रवाई पैसों के लेनदेन से जुड़े एक मामले में संलिप्तता के आरोप के चलते की गई। गौरतलब है कि यह इस थाने में भ्रष्टाचार का पहला मामला नहीं, इससे पहले भी दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जा चुका है। ताजा घटना ने फिर चंडीगढ़ पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए।
सूत्रों के मुताबिक कि आरोपी मुलाजिमों में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ा तो झगड़ा हो गया। किसी अन्य मुलाजिम ने उनकी वीडियो बनाकर सीनियर अफसरों तक पहुंचाई तो यह कार्रवाई की गई। साथ ही एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए।