watch-tv

खाकी दागदार : हैड कांस्टेबल मांग रहा था रिश्वत, देने में नाकाम युवक ने पुलिस चौकी के बाहर की खुदकुशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपी पुलिसकर्मी को देने के लिए नहीं जुटा सका युवक 5 हजार कैश, जेल भेजने की धमकी पर निगला जहर

पानीपत 2 जनवरी। यहां एक लालची पुलिसकर्मी ने अपनी शर्मनाक करतूत से खाकी को दागदार कर दिया। इस पुलिस हेड कॉन्स्टेबल समेत तीन लोगों की धमकियों से तंग आकर गुरमीत नामक एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक युवक को पांच दिन पहले जहर खाने के बाद गंभीर हालत में करनाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने और शव लेने से इंकार कर दिया।

बताते हैं कि परिजन अपनी शिकायत लेकर पानीपत में एसपी कार्यालय पहुंचे तो मामला तूल पकड़ गया। उन्होंने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अभिनम्यु समेत तीन लोगों पर परेशान करने, रिश्वत मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वह शव नहीं लेंगे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल समेत ती आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक युवक के दादा मामन राम ने शिकायत में बताया कि वह गांव बिंझौल के रहने वाले हैं। उनके 24 साल के पोते गुरमीत का गांव के राजपाल के साथ झगड़ा हो गया था। जिसमें राजपाल को चोटें लगी थीं। जिसकी शिकायत राजपाल ने 8 मरला चौकी पुलिस को दी थी। बाद में राजपाल को 5 हजार रुपए देकर समझौता हो गया था। इसके बावजूद चौकी के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु, राजपाल और समझौता कराने वाले सुरेश ने मिलीभगत कर गुरमीत पर दबाव बनाया। उन्होंने मामले का निपटारा करने के एवज 5 हजार रुपए और मांगे। गुरमीत ने हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु व सुरेश को कहीं से उधार लेकर 3 हजार रुपए दिए। बाकी 2 हजार रुपए देने के लिए अभिमन्यु से समय मांगा, लेकिन आरोपियों ने फौरन मांगे। पैसे ना देने पर जेल में डालने की धमकी दी। फिर 25 दिसंबर को गुरमीत को चौकी में बुलाया। जहां अभिमन्यु ने उसकी पिटाई की। तंग होकर गुरमीत ने बाहर दुकान से जहर लेकर पैसे ना होने के कारण पुलिस चौकी के सामने ही जहर खा लिया।

———–

 

Leave a Comment