watch-tv

खाकी पर फिर लगा दाग, NIA ने थाने के मुख्य मुंशी को नशा तस्करी आरोप में किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुलाजिम ने हाकी में भरकर विदेश भेजी थी 400 ग्राम अफीम, इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से संबंध, होंगे बड़े खुलासे

जगराओं 21 अप्रैल। हाकी में भरकर विदेश अफीम भेजने के आरोप में एनआईए ने रायकोट थाने के मुख्य मुंशी को गिरफ्तार किया है। एनआईए को हाकी में से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई है। एनआईए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुंशी गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार गोविंद सिंह थाना रायकोट में मुख्य मुंशी तैनात है। वह पिछले आठ महीने से इसी थाने में ड्युटी कर रहा है। वह मूल रुप से अहमदगढ़ के नजदीक गांव लताला का रहने वाला है। इस दौरान गांव के लोग भी एनआईए के चंडीगढ दफ्तर पहुंचे। लेकिन वहां पर मौजुद अधिकारियों ने गोविंद को लेकर गांववासियों को ज्यादा जानकारी मुहैय्या नहीं कराई। एनआईए की दिल्ली और चंडीगढ से आई संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

इंटरनेंशनल ड्रग रैकेट से जुड़े लिंक
जानकारी के अनुसार चर्चा है कि मुंशी गोविंद सिंह के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से तार जुड़े हुए हैं। रैकेट के स्मगलरों के कहने पर ही गोविंद नशा विदेशों में सप्लाई करता था।  एनआईए की टीम आरोपी मुंशी से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि जल्द इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

दो दोस्तों के साथ जाकर हाकी की कोरियर
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले थाना सिटी रायकोट के मुंशी गोविंद सिंह के पास उसके दो दोस्त आए थे। जिसके बाद वह दोनों दोस्तो के साथ थाना सिटी के पास ही स्थित कोरियर कंपनी के दफ्तर में हाकी टूर्नामेंट के लिए विदेश में हाकी कोरियर करके आया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर हाकियों को स्कैन किया गया तो कस्टम अधिकारियो के हाकियों में लिफाफे और टेप जैसा कुछ मिला। जिसके बाद हाकियों को खोला गया तो उनमें से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई।

कस्टम विभाग ने दी एनआईए को सूचना
कस्टम अधिकारियो की और से इसकी सूचना तुरंत एनआईए को दी गई। जिसके बाद की गई जांच में थाना सिटी रायकोट के मुख्य मुंशी गोविंद सिंह का नाम भी आ गया। यह भी पता चला है कि एनआईए की टीम ने कोरियर दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। जानकारी हासल की गई कि थाना सिटी रायकोट का मुंशी गोविंद सिंह की हाकियां कोरियर करने आया था या नहीं। जिसके बाद एनआईए ने रेड की और मुंशी को अपने साथ ले गई। इस बारे में देहात पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।

Leave a Comment