बोले सीएम मान, सड़क-सीवरेज स्ट्रीट लाइटों पर रहेगा फोकस, शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब ने केरल को पछाड़ा
चंडीगढ़, 7 जुलाई। अब पंजाब सरकार राज्य के 166 शहरों को मॉडर्न सिटी बनाया जाएगा। इनमें 13 बड़े शहर भी शामिल हैं। मिशन-मोड के तहत सड़क, सफाई और स्ट्रीट लाइट पर काम किया जाएगा। दिसंबर अंत से जनवरी तक इसमें बड़े स्तर पर बदलाव किए जाएंगे। यह बात आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में कही।
उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। वहीं, सीचेवाल मॉडल को भी लागू करेंगे। इस दौरान वह सैक्टर-83 में मॉडर्न 15 मिलियन गैलन प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहीं, सीएम भगवंत मान ने विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि पेड़ों और नहरों की वोट नहीं होती है, वरना ये लोग इनसे भी रिश्ता निकाल लेते।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते सीएम भगवंत मान ने कहा कि दुनिया की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मोहाली शहर में लागू कर रहे हैं। धीरे-धीरे इसे पूरे पंजाब में लेकर जाएंगे। हम पानी को बचाने और बचे हुए पानी को प्रयोग करने करने की तकनीक अपना रहे है। उन्होंने अपना तजुर्बा शेयर करते हुए बताया कि सिंगापुर के पास अपना पानी नहीं है। मलेशिया से उनका पानी के लिए समझौता है, जो कि 2036 में खत्म होगा। सिंगापुर वाले जीरो वाटर बनाने में लगे हुए है। उसी तर्ज पर हमें काम करना होगा, वरना अब अगली लड़ाई पानी के लिए होगी।
सीएम मान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल सर्वे में हुआ है। इसमें पंजाब नंबर एक पर आया है। 2017 में पंजाब 29वें नंबर था। अब पंजाब पहले नंबर पर आ गया। वहीं, अब केरल को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रोजेक्ट में 28 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया है। हम प्रोग्रेसिव पंजाब बनाना चाहते हैं।
————