watch-tv

सीएम हाऊस 7 दिन में छोड़ेंगे केजरीवाल,जानं कहां रहेगें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/18 सितंबर: आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन दिल्ली के मुखयमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब वे अगले 7 दिन में मुखयमंत्री आवास छोड़ देंगे। हालांकि मुखयमंत्री पद छोडऩे के बाद सरकारी घर खाली करने के लिए 3 महीने का समय दिया जाता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल इतना समय नहीं लेना चाहते। इसलिए वे 7 दिन के अंदर ‘शीशमहल’ खाली कर देंगे। यह जानकारी आज आप सांसद संजय सिंह ने आज मीडिया को दी, लेकिन सरकारी आवास छोडऩे के बाद बाद केजरीवाल कहां रहेंगे? अब अरविंद केजरीवाल सिर्फ विधायक रहे गये है। आप सांसद संजय सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अरविंद केजरीवाल मुखयमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब सिर्फ विधायक रह गए हैं। ऐसे में उन्हें बतौर विधायक मिलने वाली सरकारी सेवाएं, वेतन और भत्ते ही मिलेंगे। वे नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं, लेकिन पूर्व मुखयमंत्री को सरकारी आवास अलॉट करने का प्रावधान नहीं है, इसलिए उन्हें सरकारी आवास तो नहीं मिलेगा। ऐसे में उन्हें अपना ठिकाना खुद तलाशना होगा। मुखयमंत्री पद छोड़ते ही अरविंद केजरीवाल को बतौर मुखयमंत्री मिलने वाला सरकारी घर, सरकार गाड़ी, सरकारी सुरक्षा सब छोडऩा होगा। वहीं संजय सिंह की इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को विरोधियों ने ढकोसला करार दिया और कहा कि केजरीवाल को त्याग की मूर्ति बताने की कोशिश हो रही।
अपना घर नहीं तो क्या किराये के घर में रहेंगे?
विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दर्ज चुनावी हलफनामे के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के पास अपना कोई घर नहीं है। न ही उनके पास अपनी कार है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या केजरीवाल अब किराये के मकान में रहेंगे? वहीं सूत्रों के अनुसार, नेशनल पॉलिटिकल पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते उन्हें सरकारी घर मिल सकता है, लेकिन क्या वे सरकारी घर लेंगे? यह भी एक सवाल है। अपनी पार्टी का ऑफिस बनाने के लिए भी उन्हें मुश्किल से जगह मिली। वहीं चर्चा है कि केजरीवाल सेंट्रल दिल्ली में अपने लिए ठिकाना तलाश रहे हैं।
—————-

Leave a Comment