watch-tv

केजरीवाल ‘खेला’ कर गए अमृतसर आकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप सुप्रीमो ने पीएम आफिस पर लगा दिया बड़ा इलजाम

अमृतसर 17 मई। शुक्रवार को गुरु नगरी से दिल्ली लौटने से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल फुल-फॉर्म में नजर आए। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय पर हमला बोलते इलजाम जड़ा कि तिहाड़ जेल में उन पर कैमरे नजर रखते थे। वहां 13 अधिकारी 24 घंटे मोनिट्रिंग कर रहे थे। इनमें से एक लाइव-फीड प्रधानमंत्री कार्यालय में जा रही थी, वहां दो टीवी लगे थे।

आप मुखिया ने दावा किया कि जेल में मुझे तोड़ने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। जेल मैन्युअल में लिखा है कि सुपरिटेंडेंट चाहे तो कमरे में मीटिंग करा सकता है, लेकिन सीएम भगवंत मान के साथ जाली के दूसरी तरफ आम कैदी की तरह बैठक कराई गई। केजरीवाल बोले कि जेल में मेरी इन्सुलिन बंद कर दी। कई दिनों तक अगर शूगर ज्यादा रहे तो व्यक्ति का किडनी-लीवर खराब हो जाते हैं। मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था।

फिर लोगों को उकसाते केजरीवाल बोले कि इतिहास गवाह है कि बड़े- बड़े राजाओं ने अपने विपक्ष को जेल में डाल नुकसान ही उठाया है। कहा कि दो तारीख को उनको सरेंडर करना है। जबकि चार जून को लोस चुनाव के परिणाम हैं। वे जेल में अपने सैल से टीवी पर परिणाम देखेंगे। उन्हें खुशी होगी कि 13-0 के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।

इसके पहले केजरीवाल श्री राम तीर्थ के दर्शन भी करने गए। जिसके बाद वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे और चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। जबकि सीएम भगवंत मान भी रोड-शो के लिए होशियारपुर व करतारपुर चले गए। गौरतलब है कि रात को केजरीवाल और मान रात को गुरु-नगरी में ही रुके। शाम के समय पंजाब के अधिकतर उम्मीदवारों को अमृतसर बुलाकर दोनों ने मीटिंग भी की।

वीरवार अमृतसर पहुंचते ही केजरीवाल सीधे होटल गए और वहीं से दरबार साहिब माथा टेकने चले गए थे। बाद में श्री दुर्ग्याणा मंदिर भी गए। बीती शाम केजरीवाल ने रोड शो भी निकाला। वहां जज्बाती अपील की कि आप को जिताएं, वर्ना मोदी सरकार मुझे फिर जेल में ही बंद रखेगी।

————-

 

Leave a Comment