दिल्ली/यूटर्न /27 मई: दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है। केजरीवाल ने याचिका में मांग की है कि उनकी जमानत 7 दिन और बढ़ा दी जाए। उन्होंने दलील दी है कि 21 मार्च को उनकी गिरफतारी हुई दी। वे 10 मई तक जेल में रहे और उनका 7 किलो वजन घट गया कीटोन लेवल भी बढ़ा है, ऐसे में वे अपनी जांच कराना चाहते हैं, क्योंकि लक्षण गंभीर होने की संभावना है। इसलिए वे मैक्स अस्पताल में कई टैस्ट स्कैन और कई अन्य टेस्ट करवाना चाहते हैं, इसके लिए उनकी जमानत अवधि बढ़ा दी जाए, ताकि जेल के बाहर रहते हुए वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान कर लें। परिवार को भी उनकी हेल्थ संबंधी संतुष्टि हो जाएगी।
याचिका पर फैसला सुरक्षित
बता दें कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिली हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी और 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया था, लेकिन 2 जून से पहले ही उन्होंने याचिका दायर करके अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग की है। दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंदर केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है। ईडी ने उन्हें केस का मास्टरमाइंड बताया है। ईडी ने उन्हें 9 समन देने के बाद गत 21 मार्च को उनके घर से गिरफतार किया था। 22 मार्च से 31 मार्च तक उन्हें रिमांड पर लिया गया और एक अप्रैल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। इस बीच उन्होंने अपनी गिरफतारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। गत 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफतारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। संजय सिंह को भी जमानत मिल चुकी है।
पीएम मोदी पर केजरीवाल हमलावर
बता दें कि अरविंद केजरीवाल आजकल लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे हैं। 10 मई को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपने तेवर दिखा दिए थे। वे देशभर में चुनावी रैलियां और रोड शो करते हुए लगातार भाजपा और पीएम मोदी पर हमलावर हैं। उन्होंने जेल से बाहर आकर अपनी आम आदमी पार्टी की तरफ से 10 गारंटियां भी देश की जनता को दी हैं।
—————
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल जमानत 7 दिन बढाने की अपील की
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं