watch-tv

केजरीवाल जेल से बाहर आकर फुल-फॉर्म में, आप की दस गारंटियां जारी करते बड़े ऐलान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप सुप्रीमो पीएम पद की रेस में होने का सवाल टाल बोले, सत्ता मिली तो गारंटियां लागू कराएंगे

नई दिल्ली 12 मई। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद ‘फुल-फॉर्म’ में हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट का मुद्दा उठा एनडीए पर सियासी-हमला जारी रखा।

लगे हाथों केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की दस गारंटियों की ऐलान भी किया। हालांकि उनसे जब पूछा गया कि क्या वे इंडिया ब्लॉक की ओर से आप पीएम-फेस होंगे तो उन्होंने टालते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां सत्ता में आती हैं तो वह सुनिश्चित करेंगे कि आप की गारंटी पूरी हों।

आप की दस गारंटियां : केजरीवाल ने गारंटियां गिनवाते हुए कहा कि पूरे देश में 24 घंटे बिजली और गरीबों को मुफ्त बिजली मिलेगी।

– देश के हर गांव-मोहल्ले में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

– हर जिले में वर्ल्ड क्लास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल और गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बना कर लोगों को मुफ्त इलाज।

– चीन के कब्जे वाली भारत की जमीन छुड़वाने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।

– अग्निवीर योजना बंद करके सभी अग्निवीरों को परमानेंट नौकरी दी जाएगी।

– स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक किसानों को सभी फसलों पर MSP निर्धारित कर पूरा दाम दिया जाएगा।

– दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे।

– बेरोजगारी खत्म करने के लिए अगले 1 साल में 2 करोड़ रोजगार देंगे।

– भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। BJP की वाशिंग मशीन को बीच चौराहे में तोड़ेंगे।

– GST का आतंक खत्म किया जाएगा। GST को PMLA से बाहर किया जाएगा।

——————–

Leave a Comment