अमृतसर 29 अक्टूबर। अमृतसर में कश्मीर की सिख संगत ने इंसानियत और सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। कश्मीर की जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों ने अमृतसर पहुंचकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात की। इसके साथ ही, कश्मीर की सिख संगत की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 79 लाख 50 हजार रुपए की राशि शिरोमणि कमेटी को भेंट की गई।
सेवा भावना का सच्चा परिचय है यह कदम – हरजिंदर सिंह धामी
एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कश्मीर की संगतों का आभार जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की सिख संगत ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों के लिए जो सहयोग दिया है, वह गुरुसाहिबान की मानवता और सेवा की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा, गुरुओं का मार्ग सदैव सेवा और भाईचारे की प्रेरणा देता है। कश्मीर की संगत ने जो पहल की है, वह सिख एकता और मानवता के प्रति प्रेम का सुंदर संदेश देती है।
पंजाब हमारा अपना है, पीड़ितों की मदद करना फर्ज भी और सेवा भी
कश्मीर के सिख नेता स. गुरजीत सिंह, अध्यक्ष जिला गुरुद्वारा कमेटी बडगाम ने बताया कि कश्मीर की सिख संगत ने गुरु घरों के सहयोग से बड़े पैमाने पर बाढ़ प्रभावितों की मदद की है।उन्होंने कहा, पंजाब हमारा अपना है। बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना न केवल हमारा फर्ज है बल्कि गुरु की बख्शी हुई सेवा का हिस्सा भी है।
—





