खन्ना के विधायक सरदार तरुणप्रीत सिंह सौंध ने विजेता टीम का किया जोरदार स्वागत
करन वर्मा
खन्ना, 03 मई :- अपने गुरु प्रोफ़ेसर पुनीत सोढ़ी जी के आर्शीवाद की बदोलत सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल की अगुवाई में सिम्मी स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपने काबिलियत का परिचय देते हुए दुबई में धुआंधार प्रदर्शन करके खन्ना, पंजाब और अपने भारत देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया l गौरतलब है कि 28 अप्रैल को दुबई में हुई ‘दुबई बुडाकोन कराटे कप 2024’ का आयोजन किया गया, जिसमें कि भारत देश के साथ-साथ तकरीबन 20 से ऊपर देशों ने इसमें भाग लिया और 2500 के करीब कराटे खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की, में खन्ना की सुप्रसिद्ध खेल एवं फिटनेस संस्था सिम्मी स्पोर्ट्स और फिटनेस क्लब जो कि अंतरराष्ट्रीय कोच और एशियन गेम्स प्लेयर सिम्मी बत्ता की अगुवाई में पीर खाना रोड पर वर्षों से खेलो और फिटनेस क्षेत्र में अपनी सफलतापूर्वक भूमिका को निभाता आ रहा के तहत खिलाड़ियों ने दुबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए, अपने प्रतिद्वंदीयों को करारी शिकस्त देते हुए 3 गोल्ड मेडलों पर कब्जा किया। इस दौरान बात करते हुए क्लब की जनरल सेक्रेटरी पूजा गोयल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में सिम्मी स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के तीन बच्चों ने अलग-अलग आयु वर्ग में भाग लिया था जिसमें 12- 15 वर्ष में प्रणव अग्रवाल ,12-15 वर्ष में शानप्रीत कौर और 8-11वर्ष में रिदित गर्ग ने भाग लिया ,और अपने-अपने वर्ग में विरोधियों को कड़ी मात देते हुए प्रणव ने 2-0, शानप्रीत ने 6-0 और रिदीत गर्ग ने 6-0 से अपनी फाइनल फाइट जीती और गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया।इसमें एक बहुत ही गर्व की बात यह रही कि यह सभी खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दुबई के खिलाडिय़ों को भी मात दी। जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को दुबई से बच्चों के गोल्ड मेडल जीतने की खबर का पता लगा तो उनके घर और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल छा गया और पलकें बिछाकर विजयी टीम का इंतज़ार करने में लग गए। जैसे ही टीम खन्ना पहुंची ,खन्ना के माननीय विधायक सरदार तरुणप्रीत सिंह सौंध, उनकी टीम और बच्चों के अभिभाविकों के द्वारा बहुत ही शानदार ढंग से कोच सिम्मी बत्ता, पूजा गोयल और विजयी खिलाड़ियों का बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया ।इस मौके पर माननीय विधायक सरदार तरुणप्रीत सिंह सौध जी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि आज उनके हलके के बच्चों ने उनके हलके का नाम पंजाब के साथ-साथ पूरे भारत में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और उन्होंने यह भी वचन दिया कि आने वाले टाइम में वह सरकार से इन बच्चों के लिए और भी सुविधा लाने की मांग करेंगे ।इस मौके पर बच्चों के अभिभाविकों ने कोच सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल का तहे दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उनके कोच की बदौलत ही हो पाया है ।
गौर तलब है कि इन बच्चों को इनके कराते कोच सिम्मी बत्ता के द्वारा दिन रात ट्रेनिंग करवाई जाती थी ताकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर का नाम रोशन कर सकें ।इसके साथ-साथ इनमें वह बच्चे शामिल थे जिन्होंने पंजाब सरकार के द्वारा जो स्कूल गेम्स हुई थी उसमें भी इन्होंने अपना स्थान सुनिश्चित किया था। अब इनमें से एक खिलाड़ी उत्तराखंड में होने वाली नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना होगा इस मौके पर क्लब के डायरेक्टर सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल ने माननीय विधायक सरदार तरनप्रीत सिंह सौंध जी का धन्यवाद किया जो हमेशा उनकी हौसला अफजाई करते रहते हैं के साथ-साथ पूरे शहर वासियों का धन्यवाद किया। और उन्होंने फिर से इस बात को यकीनी बनाया कि सिम्मी स्पोर्ट्स और फिटनेस क्लब हमेशा से ही बच्चों को खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिए प्रत्यनशील रहेगा और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए वह वचनबद्ध है।