गोल्डन टेंपल पहुंची कपिल शर्मा की टीम, नए सीजन के लिए बाघा बार्डर पर प्रमोशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 16 सितंबर। हास्य कलाकार कपिल शर्मा बीते दिन अपनी टीम के साथ अमृतसर पहुंचे। वो टीम के 41 सदस्यों के साथ वाघा गए और उसके बाद टीम ने गोल्डन टेंपल भी माथा टेका। कपिल शर्मा का नया सीजन टू नेटफ्लिक्स पर आ रहा है, जिसका ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है। हालांकि उनका सीजन वन ओटीटी पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था, लेकिन उन्हें अब सीजन टू से बेहद उम्मीदें हैं। कपिल शर्मा अपने शो के 6 कलाकारों, 3 डायरेक्टर्स और 21 क्रू मेंबर्स के साथ रविवार को गुरु नगरी पहुंचे थे। इस दौरान टीम ने दिन में कई जगहों का विजिट किया और शाम को अटारी बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखी। इसके बाद देर शाम तक बीएसएफ परिवारों के साथ गेट टू गेदर किया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनकी वजह से हो वो लोग चैन से रह पा रहे हैं जिसके लिए उनका धन्यवाद है।

बीएसएफ परिवारों से की मुलाकात

टीम में कपिल के अलावा अर्चना पूरन सिंह, कुक्कू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और डायरेक्टर्स समेत कुल 41 लोग शामिल हैं। बॉर्डर पर रिट्रीट देखने के बाद उक्त लोगों ने बीएसएफ की गैलरी देखी और जीरो लाइन भी विजिट किया। कपिल शर्मा व अन्य कलाकारों ने भी परेड का भरपूर आनंद लिया। इसके बाद यहां से टीम जवानों और उनके परिजनों के गेट-टू-गेदर प्रोग्राम में गई।

Leave a Comment