कड़ी सुरक्षा के बीच गल्ला मंड़ी नौबस्ता में मतगणना के दौरान बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
सुनील बाजपेई
कानपुर 03 June । लोकसभा के लिए संपन्न कराए गए चुनाव के बाद कानपुर और अकबरपुर सीट के लिए मतगणना का कार्य बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मंगलवार को संपन्न कराया जाएगा।
आज होने वाली मतगणना के दौरान यातायात परिवर्तन के साथ ही पार्किंग व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही वह सभी रास्ते बंद रहेंगे जो गल्ला मंड़ी यानी मतगणना स्थल की ओर जाते हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी इसका जायजा ले लिया है।
वहीं यातायात परिर्तन के तहत नौबस्ता बंबा से समाधि पुलिया के बीच नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसी के साथ नौबस्ता चौराहे पर बैरियर लगाया गया है। वहीं, नौबस्ता चौराहे से नौबस्ता गल्ला मंडी तक प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां से कोई भी हमीरपुर रोड में प्रवेश ना कर सके। इसके लिए हर नाके और गली में यातायात कर्मियों की तैनाती भी की गई हैं। कुल मिलाकर और चार जून को होने वाली मतगणना के लिए वह सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।