watch-tv

कानपुर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे उत्पीड़न के आरोप, नाराज युवती ने खाया जहर : मुकदमा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– बगाही चौकी इंचार्ज और जालौन में तैनात मकान मालिक सिपाही पर लगाया उत्पीड़न का आरोप अधिकारियों में शुरू कराई जांच, अस्पताल में भर्ती लड़की की हालत अब खतरे से बाहर

 

सुनील बाजपेई

कानपुर 18 May । उत्पीड़न के आप कानपुर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं । सचेंडी में सब्जी विक्रेता सुनील द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के साथ ही नौबस्ता क्षेत्र में नारियल पानी नहीं देने पर पुलिस द्वारा उत्पीड़ित किए जाने की घटना के बाद एक और मामला बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है ,जहां पुलिस के कथित उत्पीड़न से नाराज लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसकी हालत समाचार लिखे जाने तक खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं अधिकारियों ने आरोपी पुलिस वालों के खिलाफमुकदमा दर्ज करने के साथ हीमामले की जांच के भी आदेश दिये हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बगाही नयापुरवा निवासी युवती अपनी बहन व पिता के साथ सिपाही के मकान में किराये पर रहती है। तीन साल पहले मां का देहांत हो चुका है।

युवती की बड़ी बहन का आरोप है कि सिपाही अंकित जालौन में तैनात एक सीओ का पेशकार है। उनकी शह पाकर उसके दोनों भाई अमन और काकू बहन से पिछले चार महीने से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसकी शिकायत करने के लिए परिजन जब सिपाही के घर गए तो तीनों भाइयों और उनके पिता ने मिलकर मारपीट की। इसकी शिकायत पहले पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में की।

इसके बाद शुक्रवार को सभी शिकायत करने बगाही चौकी पहुंचे। परिवार का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने अभद्रता करते हुए उल्टा उन्हीं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दे दी।जिससे नाराज और आहत होकर युवती ने घर आकर जहर खा लिया। इसकी सूचना मिलने पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। दक्षिण के डीसीपी रविंद्र कुमार के मुताबिक तहरीर के आधार पर सिपाही अंकित व उसके भाइयों, माता-पिता के खिलाफ छेड़खानी, धमकाने की धारा में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment