इमरजैंसी रिलीज से पहले कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें,एसजीपीसी ने भेजा नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/28 अगस्त: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि रिलीज से पहले एक्ट्रेस की मुश्किलें काफी बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों कंगना को सिख के एक समुदाय की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना को उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि फिल्म में सिखों के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। कट्टरपंथी सिख उपदेशक जरनैल सिंह भिंडरावाले और सिख समुदाय के किसी भी व्यक्ति की ओर से कभी खालिस्तानी की मांग नहीं की गई थी।
एसजीपीसी की ओर से मेकर्स को नोटिस
जाहिर है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ से इंस्पायर है। फिल्म में उनके शासनकाल के दौरान 1975 में भारत में लगाए गए आपातकाल को दिखाया गया है। फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। इसका ट्रेलर पिछले दिनों 14 अगस्त को रिलीज किया गया था, जबकि फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच रिलीज को रोकने के लिए काफी बवाल मचा हुआ है। एसजीपीसी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमनबीर सिंह सियाली की ओर से ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स को नोटिस जारी किया गया है।
सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस
आपको बता दें कि नोटिस में कहा है कि ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं ने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसलिए उनकी मांग है कि सिख विरोधी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्यों को फिल्म से हटाया जाए। इसके अलावा नोटिस में ट्रेलर को सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के अलावा सिख समुदाय से लिखित तौर पर माफी मांगने के लिए भी कहा गया है।
सिख धर्म पर गलत शिक्षा दे रही फिल्म
एसजीपीसी ने कहा कि ‘इमरजेंसी में ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जिनमें सिख पोशाक पहने कुछ लोगों को असॉल्ट राइफलों से लोगों पर गोली चलाते हुए दिखाया गया है। ऐसा कोई सबूत या रिकॉर्ड नहीं है जिससे ये साबित किया जाए कि भिंडरावाले ने कभी भी किसी से भी ऐसे शब्द कहे हों। ये फिल्म सिक्ख भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सिख धर्म के बारे में गलत शिक्षा दे रही है। इसमें कुछ ऐसे सीन हैं, जिन्होंने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ आपको बता दें कि फिलहाल इस मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से कोई रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया है।
————–

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया