watch-tv

कंगना और सीआईएसएफ कर्मी विवाद पकड़ रहा तूल लोगों की इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रहीं सामने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कुछ मानते हैं कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत सही कई सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर के हक में

लुधियाना 7 जून। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीती सिने-अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वीरवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उनको थप्पड़ मार दिया। आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड किया जा चुका है। जिसके बावजूद सांसद कंगना रनौत के बोल बिगड़े तो उन्होंने आरोपी पंजाबी होने के मद्देनजर प्रतिक्रिया जताई कि पंजाब में उग्रवाद बढ़ रहा है। जिसे लेकर खासकर पंजाब में उन पर तीखे पलटवार हो रहे हैं।
—कथित तौर पर सांसद कंगना को थप्पड़ मारने वाला विवाद एक कानूनी-विषय है। इसकी प्रतिक्रिया के तौर पर कंगना का पूरे पंजाब पर कलंक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उनको पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए। एमपी बन जाने से किसी जनप्रतिनिधि को मर्यादा लांघने का अधिकार नहीं मिल जाता है।— बदीश जिंदल, प्रमुख उद्योगपति

—यह विडंबना ही कहेंगे कि कानून के रखवाले होकर कोई सुरक्षाकर्मी अगर हिंसात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करें तो इसका समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता है। कंगना को भी प्रतिक्रियात्मक बयान देते सयंम बरतना चाहिए थी।— सीए अमरजीत कंबोज

—किसी जनप्रतिनिधि को एमपी जैसे जिम्मेदार पद पर पहुंचने से यह अधिकार नहीं मिल जाता है कि वह कानून-मर्यादा का उल्लंघन करें। महिला सुरक्षाकर्मी का एमपी कंगना रनौत के प्रति गलत बरताव क्रिया की प्रतिक्रिया के नजरिए से भी देखा जाना चाहिए।— बीके रामपाल, वरिष्ठ वकील

—नफरत को बढ़ावा देने वाली प्रतिक्रिया पूरे समाज पर सवालिया निशान लगा देती है। एमपी कंगना रनौत के मामले में महिला सुरक्षाकर्मी का रिएक्शन यही सीख देता है। संयम से हर सवाल का जवाब मिल सकता है।— कीमती रावल, भाजपा नेता

—इस मामले की पृष्ठभूमि को जाने बिना क्रिया-प्रतिक्रिया बेमानी हैं। गंभीरता से विचार करने की जरुरत है कि किसान आंदोलन को लेकर पूरे पंजाब को बदनाम किया गया। अब कंगना का अपने साथ बीती घटना पर पंजाब में उग्रवाद की बात करना आखिर क्या है ?—- यादविंदर सिंह गोल्डी, समाजसेवी

—पंजाब से ताल्लुक रखने वाली सुरक्षाकर्मी के जज्बात समझे बिना उसको दोषी मानना, फिर पूरे पंजाबियों पर गंभीर आरोप लगाना शर्मनाक है। इस प्रकरण की निष्पक्ष व गंभीर जांच की जरुरत है। बार-बार पंजाब और आतंकवाद को आपस में जोड़ने वाले अपनी जबान पर काबू रखें, वर्ना ऐसी ही तीखी प्रतिक्रिया होने से नहीं रोका जा सकेगा।-— समनदीप कौर, समाजसेविका

कंगना-प्रकरण : कारोबारी ने किया ऐलान
कुलविंदर कौर को देंगे एक लाख का इनाम

जीरकपुर 7 जून। यहां के कारोबारी जसवीर सिंह बैंस ने कंगना-प्रकरण को और तूल देने वाली प्रतिक्रिया जताई है। इस मामले को लेकर

 

जारी तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच ही यहां के कारोबारी बैंस ने इस मामले में एमपी कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
———-

 


Leave a Comment