आनंदपुर साहिब के सांसद कंग बोले, भाजपा सांसद खुद नशे की आदी, पंजाब को लेकर दिया गलत बयान
चंडीगढ़ 3 अक्टूबर। मंडी से भाजपा सांसद व सिने-अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार विवादित बयानों से विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। अभी राष्ट्रपिता पर उनके द्वारा तंज कसने का मामला ठंडा नहीं पड़ा कि नया विवाद हो गया। दरअस इसी बयान के बाद कंगना ने पंजाब को लेकर कथित तौर पर कहा था कि यहां नशा बढ़ता जा रहा है।
आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कंगना के बयान पर पलटवार किया। कंग ने जवाब में सांसद रनौत पर गंभीर आरोप लगाया कि वह खुद नशे की आदी हैं। साथ ही बीजेपी पर भी पलटवार किया कि अगर पूरे देश की बात करें तो सबसे ज्यादा नशा गुजरात में पकड़ा गया है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी आते हैं। कंगना लगातार विवादित बयान दे रही है और भाजपा उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
भड़कते हुए कंग ने कहा कि कंगना हिमाचल और पंजाब में फूट डालने का काम कर रही हैं। सांसद कंगना रनौत ने बुधवार को कहा था कि हमारे पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में चिट्टा समेत कई अन्य चीजें आ रही हैं। इन्होंने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है। इनसे कुछ नहीं सीखना है। कंगना ने नाम ना लेते हुए पड़ोसी राज्य पंजाब पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि चिट्टा हो या उग्रता हो या अन्य, यह लोग बाइक पर हल्ला मचाते हुए आते हैं। ड्रग्स व शराब पीकर यहां उत्पात मचाते हैं। बुधवार को कंगना रनौत अपने गृह क्षेत्र भांबला के नजदीक पंचायत सुलपुर जबोठ में ग्रामसभा के दौरान संबोधित कर रही थीं।
———–