watch-tv

ग्राम रौंदवा स्थित कामधेनु गौ आश्रय स्थल निराश्रित पशुओं के लिए बनी वरदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मिश्रा संवाददाता

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड 25 April : ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के मजरा रौंदवा में स्थित कामधेनु गौ आश्रय स्थल निराश्रित पशुओं के लिए बरदान सावित हो रही है । यहां सभी ब्यवस्थाऐ ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी व प्रधान प्रतिनिधि बबलू स्वयं देख रहे है । इस गौ आश्रय स्थल में लग भग 250 निराश्रित गौवंशीय पसु संरक्षित है । जिनकी देख रेख छः गौ पालको व्दारा की जा रही है । जिसमे गौ पालक रघुनंदन , रामप्रसाद , मुल्लू , रामविलास , रामसागर व अमर काफी देख रेख कर रहे है । यहां के ग्रामीणो की माने तो विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतो में अन्य कई गौ आश्रय स्थल स्थित है । परन्तु इस गौ आश्रय स्थल में बहुत अच्छे तरीके से गौ वंशीय पशुओं की देख रेख और सेवा की जा रही है । गौ रक्षकों व्दारा प्रति दिन सभी पसुओं को गुड़ , दाना ,भूसा हरा चारा समय पर दिया जा रहा है । जिससे सभी पसु पूरी तरह से स्वस्थ है । ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने जानकारी देते हुए बताया है । कि मैं प्रति दिन स्वयं पसु आश्रय स्थल जाकर सभी पसुओं की देख रेख करती हूं । पशुओं की सेवा के लिए छः केयर टेकर तैनात किए है । सभी केयर टेकर अच्छे से देख रेख कर रहे है । हमारे पसु आश्रय स्थल में सभी पसु पूरी तरह से स्वस्थ है । एक तरफ लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू है सारे अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं गौशालाओं में प्रधान जाते तक नहीं है औचक निरीक्षण करने तक नहीं जाते हैं इस समय प्रधान ग्राम विकास अधिकारी आचार संहिता का फायदा उठाकर पशुओं को भूख प्यास इतनी भयंकर धूप में गौ माताएं हमारी प्यासी रहती हैं गौशालाएं में खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह वर्जन लिया हमने पूछा यह बताइए ग्राम सभाओं में कितनी गौशालाएं बनी हैं कहने लगे छः गौशालाएं बनी हैं खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह की लचर व्यवस्था के चलते गौशालाएं में भूख प्यास के मारे जानवर तड़प रहे हैं मर भी रहे हैं बताया नहीं जा रहा है गुप्तचुप तरीके से उनको निकाल लिया जाता है आप देखना है जिला अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं प्रधान ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ बताते चलें जब खंड विकास अधिकारी ब्लॉक के सामने जानवरों का झुंड मीडिया ने देखा तत्काल कैमरा निकाल कर कवरेज किया चिलचिलाती धूप में जानवर बैठे रोड पर खंड विकास अधिकारी देखकर भी अनदेखी करके अपने ऑफिस चले जाते हैं आचार संहिता का यह फायदा उठा रहे हैं क्योंकि सारे अधिकारी चुनाव में लगे हैं लोकसभा के अब जिला अधिकारी की संज्ञान लेंगे खंड विकास अधिकारी का ब्लॉक के गेट के सामने देखने को नजर मिलेगा जानवरों का झुंड

Leave a Comment