Listen to this article
दरिंदे बने बेटे की जींद इलाके में शर्मसान करने वाली करतूत
हरियाणा 29 मार्च। समाज का नैतिक-पतन होने में नशाखोरी भी एक बड़ी वजह है। यहां जींद के लजवाना खुर्द गांव में एक नशेड़ी ने अपने पिता पर रात के समय पेट्रोल डालकर हत्या करने का प्रयास किया। जिसमें पिता गंभीर रूप से झुलस गया।
जानकारी के मुताबिक गंभीर जख्मी बुजुर्ग को हिसार के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। लजवाना खुर्द निवासी सतबीर के दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा अनिल स्मैक का आदी हो गया। वीरवार रात उसने नशा कर खेती के ठेके के रूपयों को लेकर पिता के साथ झगड़ा करने लगा। फिर उसने पिता पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। आग लगी देख छोटे बेटे दीपक ने पिता को बचाना चाहा। हालांकि बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया।
————