चोरी के लिये मामा की हत्या करने वाला कलयुगगी भांजा गिरफतार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/30 जून: चोरी करते समय पहचान लिये जाने पर मामा की हत्या करने वाले कलयुगी भांजे को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। होशियारपुर जिले के थाना माहिलपुर के अधीन गांव गोंदपुर में 20 जून की रात को गला घोंटकर हुई रशपाल सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के सगे भांजे ने चोरी के घटना को अंजाम देते समय अपने मामा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि आरोपी कमलजीत को जब घर वालों ने हिमाचल जाने के लिए बोला तो उसने वहां जाने को मना कर दिया। आरोपी कमलजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पैसे के लालच में ही मैंने अपने मामा का गला घोंटकर हत्या की है। क्योंकि चोरी करते वक्त मामा ने मेरे को पहचान लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी से आधार कार्ड पैसे और बाइक की वसूली कर ली है। बता दें कि 20 जून को गौदपुर गांव के रशपाल सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह उर्फ मोनू परिवार के सभी लोग हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थान पर जाने के लिए निकले थे। उसकी बुआ सुखविंदर कौर इटली से बहुत दिनों के बाद अपने गांव गौदपुर आई थी। अगले दिन सुबह पड़ोसी जब पिता जी को खाना देने आई तो, देखा कि घर के मेन गेट और कमरे का दरवाजा खुला है। अंदर रशपाल सिंह मृत पड़ा है, तो उसे फोन पर जानकारी दी। धार्मिक स्थल से गांव लौटे तो लगा कि किसी चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए हत्या की है।
————–