watch-tv

कालिया का प्रस्ताव, पीएम की सिक्योरिटी में अड़चन न डालें किसान, भाजपा को बता सकते हैं अपनी मांगें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सूबे के पूर्व मंत्री बोले, बीजेपी को मांगपत्र सौंपें किसान केंद्र सरकार से बातचीत कर मसला हल कराया जाएगा

जालंधर 21 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब में पहुंचने पर विरोध का ऐलान कर चुकी किसान पंचायतों से भाजपा बातचीत को तैयार है। सूबे के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने इस बाबत बड़ा बयान जारी किया है।

सूबे के वरिष्ठ भाजपा नेता कालिया ने अपने मिजाज के मुताबिक किसानों के मामले में अड़ियल रवैया अपनाने की बजाए नरमी दिखाई है। उन्होंने कहा कि किसानों को अगर विरोध जताना है तो वह बेशक ऐसा करें। इसके लिए वे भाजपा नेताओं के साथ बातचीत का रास्ता अपना सकते हैं। किसान नेता हमसे मिलकर अपना मांगपत्र सौंप दें। जिसके बाद पंजाब के बीजेपी नेता पूरी गंभीरता के साथ अपनी केंद्र सरकार से इस मसले पर बातचीत करेंगे।

कालिया ने सचेत भी किया कि अगर किसान पीएम के दौरे के दौरान धरना प्रदर्शन करते हैं तो यह सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकता है। पीएम पंजाब आ रहे हैं, उनकी सुरक्षा के पैरामीटर्स को किसानों को समझना चाहिए। यहां गौरतलब है कि पीएम मोदी 23 और 24 मई को पंजाब में तीन चुनावी रैलियां करने आ रहे हैं।

———–

Leave a Comment