दिल्ली/यूटर्न/17 नवंबर: दिल्ली के मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
केजरीवाल को लिखा पत्र
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा। जिसमें कैलाश गहलोत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीब विवाद हैं, जो अब हर किसी के मन में संदेह पैदा कर रहे हैं। सवाल पैदा हो रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अब यह स्पष्ट है कि दिल्ली की प्रगति नहीं हो सकती है। सरकार अपना ज्यादा समय केंद्र सरकार से लडऩे में बिताती है।कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
————-
कैलाश गहलोत का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, पत्र लिखकर बोले, शर्मनाक और अजीब
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं