चरणजीत सिंह चन्न
लुधियाना 31 अक्टूबर। जगरांव शहर में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उस समय दहशत फैल गई जब हरी सिंह अस्पताल रोड पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक कबड्डी खिलाड़ी की बेरहमी से हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव गिदड़विंडी का 26 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी, अपने दो साथियों के साथ पशुओं के लिए खल खरीदने जगरांव आया था। तभी गांव रूमी के 6-7 अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और पहले बेरहमी से पिटाई की, फिर उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार, यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
पिस्तौल की नोक पर की वारदात
मृतक के साथियों ने बताया कि हमलावरों ने आते ही पिस्तौल की नोक पर उन्हें घेर लिया और लम्बे समय तक उनकी बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने कहा कि मौके पर काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए, लेकिन हमलावरों के पास हथियार होने के कारण किसी ने भी हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की।
कुछ दूरी पर है एसएसपी ऑफिस
इसी दौरान हमलावरों ने तेजपाल सिंह की छाती पर पिस्तौल रखकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पुलिस लाइनों और एसएसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन हमलावर बेखौफ होकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल हुए खड़े
वहीं इस घटना के बाद पुलिस कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि यह घटना उच्च अधिकारियों के ऑफिस व पुलिस लाइन से कुछ दूरी पर हुई है। जिससे लोगों में चर्चा है कि अब अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वहीं इस घटना के बाद बदमाश सरेआम और आसानी से फरार हो गए।
क्या कहना है डीएसपी का
डीएसपी जसविंदर सिंह ढींडसा ने बताया कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। हरी सिंह रोड और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। डीएसपी ढींडसा ने दावा किया कि हत्या को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, घटना के बाद शहर में युवक की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल चुकी थी, इसके बावजूद पुलिस अधिकारी द्वारा इस बात की अनभिज्ञता जाहिर की गई।
—
 
								 
				 
											




